KL Rahul set to lead Lucknow franchise: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भी लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ने का काम किया है.
KL Rahul set to lead Lucknow franchise: आईपीएल मेगा नीलामी से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अपने साथ जोड़ लिया है. मौजूदा भारतीय कप्तान केएल राहुल को लेकर पहले से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि वो लखनऊ टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन टीम ने अब ऑफिश्यली रूप से इसकी घोषणा कर दी है. लखनऊ फ्रेंचाइजी के एक सदस्य ने मंगलवार को इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भी लखनऊ की टीम ने अपने साथ जोड़ने का काम किया है. इसके अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी इस टीम का हिस्सा होंगे. पहले ऐसे अटकले थी कि युजवेंद्र चहल लखनऊ टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन चहल की जगह टीम ने युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पर भरोसा जताया है.
केएल राहुल को मिले 15 करोड़ रुपये
मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम को तीन खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति थी, जिसे फ्रेंचाइजी ने पूरा कर लिया है. केएल राहुल (KL Rahul) को टीम ने सबसे पहले खिलाड़ी के रूप में 15 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ तो रवि विश्नोई को 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं. केएल राहुल और रवि विश्नोई इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
12 और 13 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन
12 और 13 फरवरी को आईपीएल का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी. इसमें श्रेयस अय़्यर, शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर रहेगी. वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो टीम ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) को मुख्य कोच बनाया है. टीम में मेंटॉर की भूमिका गौतम गंभीर निभाएंगे. अपनी कप्तानी में गंभीर केकेआर (KKR) को 2 बार आईपीएल चैंपियन बा चुके हैं.