All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

BMW ने लॉन्च की शानदार लग्जरी कार X3, कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू, एक झलक में बना देगी दीवाना

BMW X3 launched in India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी X3 का नया वर्जन लॉन्च किया. इसकी कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है. 

BMW X3 launched in India: जर्मन लग्जरी कार कंपनी BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी X3 का नया वर्जन लॉन्च किया है. BMW X3 की एक्स-शोरूम कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है. 

क्या है कीमत

BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी नए X3 के दो स्थानीय रूप से उत्पादित पेट्रोल ट्रिम्स को लॉन्च किया. इनकी कीमत क्रमश: 59.9 लाख रुपये और 65.9 लाख रुपये है.

Read more:Maruti Suzuki की इस कार का नया वेरिएंट करेगा बचत ही बचत, डीलरशिप पर बुकिंग शुरू

कंपनी ने एक बयान में कहा कि X3 का सफल स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (SAV) अब अपने व्यापक रिफ्रेश लुक, नए उपकरण सुविधाओं के साथ प्रीमियम इंटीरियर और अपडेटेड इंफोटेनमेंट के साथ स्पोर्टियर और अधिक आधुनिक है.

BMW ने कहा कि X3 का डीजल वेरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा.

Read more:टाटा सफारी डार्क समेत इस हफ्ते भारत में लॉन्च हो रही ये धांसू कारें, जानिए कौन है सबसे दमदार

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, “नई विकसत थर्ड जेनेरेशन की BMW X3 अपने मिड साइज SAV सेगमेंट मॉडल की शानदार सफलता को जारी रखेगी. नए रिफ्रेश डिजाइन और ड्राइविंग परफॉरमेंस BMW X3 को शानदार और प्रैक्टिकल कार बनाते हैं. यह ऑन और ऑफ रोड पर बेहतर परफॉर्म करती है.”

BMW X3 की परफॉरमेंस

BMW X3 xDrive30i का दो लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन 252 hp का आउटपुट और अधिकतम 350 Nm का Torque पैदा करता है. यह कार 0 किमी से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 6.6 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top