कोरोना महामारी के बीच महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. इस बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन यदि आप सस्ता गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऑफर आया है.
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. इस बीच रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतें आसमान छू रही हैं. लेकिन यदि आप सस्ता गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऑफर आया है. यह ऑफर दिया जा रहा है डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाले पॉकेट्स एप (Pockets App) की तरफ से. इस एप से गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर आपको कैशबैक (Cashback offer) मिलता है.
कितना मिलता है कैशबैक
यदि आप भी पॉकेट्स एप (Pockets App) के जरिये गैस बुकिंग कराते हैं तो आपको 10 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 50 रुपये) मिलता है. इस एप को आईसीआईसीआई (ICICI Bank) बैंक की तरफ से संचालित किया जाता है.
Read more:LPG Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर का वजन घटाने की तैयारी में सरकार! केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
यहां भी मिलेगा फायदा
पॉकेट्स एप के जरिये आप गैस बुकिंग के अलावा अन्य तरह का 200 या इससे ज्यादा रुपये का बिल पे करते हैं तब भी आपको कैशबैक दिया जाएगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए किसी प्रकार के प्रोमोकोड का यूज नहीं करना होगा.
ऐसे मिलेगा कैशबैक?
– सबसे पहले मोबाइल में Pockets वॉलेट ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें.
– यहां Recharge and Pay Bills सेक्शन में Pay Bills पर क्लिक करें.
– यहां आपको Choose Billers में More का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
– अब आपको LPG का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां सर्विस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करें.
– यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करें.
– ट्रांजेक्शन के बाद 10 प्रतिशत (अधिकतम 50 रुपये) कैशबैक वाला रिवार्डस मिलेगा.
– रिवार्डस ओपन करते ही कैशबैक आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा.