All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

25 जनवरी से हफ्ते में 3 दिन पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, रेलवे ने रद्द कीं करीब 500 ट्रेनें

Indian Railway: रेलवे ने आज करीब 500 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वही तेजस एक्सप्रेस को हफ्ते में 4 दिन की जगह 3 दिन ही चलाया जाएगा. यहां आप शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

Tejas Express: भारतीय रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. कॉरपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अब हफ्ते में 4 दिन की जगह 3 दिन ही चलेगी. भारतीय रेल ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. अब ये ट्रेन हफ्ते में बस 3 दिन ही चलेगी और ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यात्रियों की संख्या में कमी आई है, जिसके बाद तेजस एक्सप्रेस को लेकर ये फैसला लिया गया है. हालांकि ये फैसला 20 दिनों के लिए लिया गया है, लेकिन अब तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 4 दिन की जगह 3 दिन ही चलेगी.

कब से कब तक लिया गया फैसला

तेजस एक्सप्रेस को हफ्ते में 3 बार चलाने का फैसला 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच ही लिया गया है. यानी कि 25 जनवरी से 15 फरवरी के बीच तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 3 दिन ही चलेगी. चेस एक्सप्रेस शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही चलेगी. जबकि सोमवार को इस ट्रेन का संचालन निरस्त होगा. 

Read more:Go First का गजब ऑफर! हवाई यात्रा के लिए सिर्फ 926 रुपये में मिल रहा टिकट, फटाफट करें बुकिंग

ठंड और कोहरे की वजह से रद्द हुई ट्रेनें

बता दें कि मौसम ने करवट बदली है और इसी के चलते रेलवे ने आज करीब 500 ट्रेनों को रद्द किया है. भारतीय रेल (Indian Railway) की ओर से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. इनमें से करीब 494 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, वहीं 24 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. 

रेलवे की आधिकारि वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. इसके अलावा NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Read more:Amazon Pay Later :सबसे शानदार सुव‍िधा, शॉप‍िंग करें; ब‍िना ब्‍याज बाद में करना होगा रीपेमेंट

टिकट का पूरा पैसा होगा वापस

भारतीय रेल ने आज ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनकी लिस्ट तो की ही है, स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की जानकारी भी दी जा रही है. आप कस्टमर केयर नंबर 139 के जरिये भी गाड़ियों की स्थिति जान सकते हैं. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड हासिल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top