5G Services in India: 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स को अब जल्द ही उनके शहरों में 5G नेटवर्क मिलने वाला है. फिलहाल कंपनी ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाले इलाकों और ग्राहकों की पहचान के लिए हीट मैप्स, 3डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है.
5G Services in India: 5G नेटवर्क (5G Network) का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में वो इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. रियालंस जीयो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए 10 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. (5G in India). फिलहाल कंपनी 5G नेटवर्क पर हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के टेस्ट कर रही है. वहीं 5G आने के बाद डाटा का लोग ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, जिसके लिए रिलायंस ज्यादा डाटा इस्तेमाल वाले इलाकों और ग्राहकों की पहचान के लिए हीट मैप्स, 3डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. इससे रिलायंस ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से एक स्ट्रॉन्ग नेटवर्क खड़ा किया जा सकेगा. इस बात की जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में सामने आई.
5G सॉल्युशंस को डेबलेप करने के लिए Reliance Jio ने कई सारी टीम बनाई हैं. ये टीमें भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी बनाई गई हैं. ये टीमें कई तरह के 5G सॉल्युशन्स को डेवलेप कर सकेंगी. कंपनी का मानना है कि यह टीमें ऐसे 5G सॉल्युशन्स तैयार करेंगी जो तकनीकी स्तर पर दुनिया के समकक्ष या उनसे बेहतर होंगे. इसके अलावा कंपनी ने यूरोप में एक टेक्नोलॉजी टीम भी बनाई है जो 5G से आगे की तैयारी करेगी.
ARPU बढ़कर 151.6 रुपए हुआ
5G की तेजी से तैनाती के लिए कंपनी बुनियादी ढ़ाचें को भी तेजी से बढ़ा रही है. साइट्स पर फाइबर और बिजली की उपलब्ध्ता को भी बढ़ाया जा रहा है. ताकि जब 5G रोलआउट का वक्त आए तो इसमें कोई रूकावट या देर न हो. रिलायंस जियो का ARPU (यानी औसत रेवेन्यू प्रति ग्राहक प्रति माह) भी बढ़ा है. प्रति उपभोक्ता प्रति माह ARPU बढ़कर ₹151.6 पर जा पहुंचा है.
इसका कारण बेहतर सिम कंसोलिडेशन और हाल की दामों में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी को माना जा रहा है. प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह डेटा और वॉयस ट्रैफिक यानी कॉलिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जियो नेटवर्क पर हर ग्राहक ने प्रत्येक माह 18.4 जीबी की डाटा खपत की और करीब 901 मिनट बात की.
बता दें Jio अपने नेटवर्क से ग्राहकों को जोड़ने में काफी सक्सेसफुल रहा है. इस तिमाही करीब 1 करोड़ 20 लाख ग्राहकों को Jio ने अपने नेटवर्क से जोड़ा है. लेकिन सिम कंसोलिडेशन की कोशिशों के चलते Jio ने उन उभोक्ताओं को लिस्ट से हटा दिया है, जो सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. इस वजह से इस तिमाही में जियो के कुल मिलकार 84 लाख यूजर्स की कमी आई है. Jio का ग्राहक आधार अब 42 करोड़ 10 लाख के करीब है. उधर जियो फ़ाइबर के यूजर्स की संख्या भी 50 लाख के पार पहुंच गई है.