All for Joomla All for Webmasters
खेल

गणतंत्र दिवस से पहले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को मिलेगा वीरता पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. इसका इनाम उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal) के तौर मिल रहा है.

नई दिल्ली: भारत (India) की तरफ से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ट्रैक एंड फील्ड (Track and Field) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया जाएगा.

नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल

इंडियन आर्मी (Indian Army) के सुबेदार नीरज चोपड़ा (Subedar Neeraj Chopra) को परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal) दिया जाएगा. नीरज ने पिछले साल ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में 86.65 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल (Gold Medal) पर कब्जा जमाया था.

वीरों को राष्ट्रपति देंगे अवॉर्ड्स

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड (President Ram Nath Kovind) 384 रक्षा कर्मियों को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में मंगलवार की शाम वीरता और अन्य पुरष्कारों से सम्मानित करेंगे जिसमें 12 शौर्य चक्र, 29 विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal), 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल (Uttam Yudh Seva Medal), 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल (Ati Vishisht Seva Medal), 13 युद्ध सेवा मेडल (Yudh Seva Medals) और 3 बार टू सेना मेडल (Bar to Sena Medal) शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top