All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Republic Day 2022: जानिए ब्रह्मकमल टोपी के बारे में, जिसे गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने पहना

Republic Day 2022 इस बार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गणतंत्र दिवस 2022 की पोशाक ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। क्योंकि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगीन पगड़ी पहनने की परंपरा को छोड़कर अलग ही टोपी पहनी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की गणतंत्र दिवस 2022 की पोशाक ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। क्योंकि पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगीन पगड़ी पहनने की परंपरा को छोड़कर अलग ही टोपी पहनी। उन्‍होंने इस बार पूरे समय उत्‍तराखंड की ब्रह्मकमल टोपी पहनी। सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर उत्‍तराखंड का मान बढ़ाया है। बता दें कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी यही टोपी पहनने रहते हैं।

jagran

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा दुनिया के सामने उत्‍तराखंड की विरासत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्यवाद दिया। कहा आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की टोपी पहनकर हमारे राज्य की संस्कृति और परंपरा को गौरवांवित किया है। उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से, मैं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। #RepublicDay pic.twitter.com/9JDnZMHG7B

12 हजार फीट से लेकर 15 हजार फीट तक उगता है ये ब्रह्मकमल

ब्रह्मकमल उत्‍तराखंड में समुद्रतल से 12 हजार फीट से लेकर 15 हजार फीट तक उगता है। दुर्लभ प्रजाति का यह पुष्प अमूमन जून माह के आखिर में खिलना शुरू हो जाता है और सितंबर तक देखने को मिलता है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग और नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में यह बहुतायत में देखा जाता है। ब्रह्मकमल को पवित्रता और शुभ का प्रतीक माना जाता है। ब्रह्मकमल का अर्थ ही है ‘ब्रह्मा का कमल’। यह ब्रह्म कमल भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है।

jagran

ब्रह्मकमल है देवताओं का पुष्प

गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी थी, जिस पर ब्रह्मकमल का फूल उभरा हुआ था। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राजकीय पुष्प भी है और यह देवताओं की स्मृति है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसे सिर पर लगाकर देवताओं का आशीर्वाद लिया। केदारनाथ के प्रति उनकी श्रद्धा इसी तरह देखी जा सकती है कि जब भी यहां पूजा करने आए उन्होंने ब्रह्मकमल फूल का इस्तेमाल किया। उत्तराखंड संस्कृति से जुड़े कलाकार आचार्य श्रीत सुंद्रियाल बताते हैं कि ब्रह्मकमल देवताओं का पुष्प है। इसलिए इसे आशीर्वाद स्वरूप धारण किया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top