मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Cabinet Meeting) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस वर्चुअल मोड में आयोजित हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा दी है. इस मीटिंग में बिहार में नए वाहन खरीदने वालों को राहत दी गई है.
Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Cabinet Meeting) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस वर्चुअल मोड में आयोजित हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा दी है. इस मीटिंग में बिहार में नए वाहन खरीदने वालों को राहत दी गई है. दरअसल, बिहार में अब नए वाहन की खरीद पर राज्य सरकार टैक्स में छूट देने फैसला किया गया है.
नए वाहन की खरीद को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला
इस मीटिंग में सरकार ने 18 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. इस मीटिंग के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर ही ये बिहार में लागू किया जाएगा. इस फैसले से एक ओर राज्य में प्रदूषण कम होगा व नई गाड़ियों की खरीद से राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी. इसके अलावा राज्य में स्क्रैप (कबाड़) के लिए उद्योग भी विकसित होंगे.
बता दें कि एक लाख तक के वाहन पर आठ, एक से आठ लाख तक पर नौ, आठ से 15 लाख पर 10 तथा 15 लाख से ऊपर के वाहनों पर 12 प्रतिशत का टैक्स लगता है.वहीं, अब नए नियमों के तहत वाहनों की खरीद पर इस टैक्स का निजी वाहनों पर 25 तथा व्यावसायिक पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
इसके अलावा 2803 प्रारंभिक विद्यालयों के लिए बेंच-डेस्क खरीदने के लिए 99 करोड़ 75 लाख जल्दी जारी किये जाएगा. कैबिनेट की मीटिंग में इस राशि को लेकर स्वीकृति दे दी गई है. इसमें प्रति बेंच-डेस्क की खरीद पर पांच हजार खर्च होंगे और दो लाख बेंच-डेस्क की खरीद की जाएगी.