All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Best Stocks To Buy: 1 महीने में पैसे लगाकर करनी है कमाई, Bata, Canara Bank Deepak Fertilizers पर रखें नजर

stock market

अगर आपके निवेश का नजरिया शॉर्ट टर्म का है और 1 महीने के अंदर पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ शेयर तेजी दिखाने को तैयार हैं.

Read More: Tata Group के इस शेयर में LIC ने घटाई हिस्‍सेदारी, बेचे 6.87 लाख शेयर; 1 साल में मिला 63% रिटर्न 

बजट के पहले बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. (image: pixabay)

बजट के पहले बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो हाई लेवल से बिकवाली आ जा रही है. हालांकि बाजार में कमजोरी के पीछे घरेलू संकेत नहीं बल्कि कमजोर ग्लोबल संकेत जिम्मेदार हैं. अब बाजार को बजट एलानों की उम्मीद है. वैसे ज्यादातर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज मान रहे हैं कि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है. बजट एलानों से बाजार को बूस्ट मिल सकता है. फिलहाल अगर आपके निवेश का नजरिया शॉर्ट टर्म का है और 1 महीने के अंदर पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ शेयर तेजी दिखाने को तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है. इनमें Bata India Limited, Andhra Sugars Limited, Deepak Fertilizers and Petrochemicals Corporation Limited और Canara Bank शामिल हैं.

Bata India

CMP: 2080 रुपये
बॉय रेंज: 2060-2020 रुपये
स्टॉप लॉस: 1910 रुपये
अपसाइड: 10%-14%

डेली चार्ट पर स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर इन्वर्स हेड एंड सोल्जर पैटर्न फॉर्मेशन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. डेली चार्ट पर हायर टॉप्स एंड हायर बॉटम की सीरीज से शेयर में बुलिश सेंटीमेंट के संकेत हैं. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 2250-2320 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Andhra Sugars Limited

CMP: 156 रुपये
बॉय रेंज: 154-151 रुपये
स्टॉप लॉस: 142 रुपये
अपसाइड: 11%-17%

स्टॉक ने मौजूदा समय में हायर टॉप्स एंड हायर बॉटम की सीरीज अपने बनाई है. डेली चार्ट पर शेयर अपने अर्लियर ब्रेकआउट जोन 145 के लेवल को बनाए रखने में कामयाब रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 170-178 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Read More: Rakesh Jhunjhunwala का इस बैंक स्‍टॉक पर भरोसा बरकरार, Q3 में नहीं बेचे एक भी शेयर; आपने किया है निवेश?

Deepak Fertilizers and Petrochemicals

CMP: 543 रुपये
बॉय रेंज: 543-533 रुपये
स्टॉप लॉस: 490 रुपये
अपसाइड: 12%-16%

स्टॉक में सपोर्ट लेवल 162 से रीबाउंड देखने को मिला है. सपोर्ट जोन के पास से रीबाउंड अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पॉजिटिव सेंटीमेंट का संकेत है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 600-625 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Canara Bank

CMP: 239 रुपये
बॉय रेंज: 235-230 रुपये
स्टॉप लॉस: 215 रुपये
अपसाइड: 14%-18%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 3 साल के मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन 232 को ब्रक किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 265-275 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top