तेज हवा, बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से एक बार फिर से ठंड लौट आई है। फरवरी के महीने में भी उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। कश्मीर घाटी इन दिनों बर्फ से ढकी हुई है। यहां 7 से 8 इंच तक बर्फ जम गई है। वहीं शैलानी बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
गुलमर्ग में भारी बर्फबारी
कश्मीर के कई इलाकों में बीती रात बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई। घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बारिश हुई। डिजास्टर मैनेजमेंट डायरेक्टर आमिर अली ने कहा, ‘रात में गुलमर्ग में 6 से 8 इंच तक बर्फबारी हुई है। सड़कों से बर्फ को हटाने केलिए मशीनें लगाई गई हैं।’
ओलावृष्टि का भी अनुमान
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2 से चार फरवरी तक यहां हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। तीन फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। 6 औऱ 7 फरवरी को भी कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
कहां रहा कितना तापमान
कश्मीर में गुलमर्ग में सबसे कम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। वहीं पहलगाम में तापमान-6.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीनगर में 0.2 डिग्री, कोकेरनाग में -1 ड्ग्री, कुपवाड़ा में 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। लद्धाख में पारा -1.4 डिग्री तक गिर गया। करगिल में -13 डिग्री औऱ लेह में -9 डिग्री तक तापमान पहुंच गया।