लंदन (एएनआई)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन को लेकर रूस को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो ये उसकी बड़ी गलती और गलत आकलन होगा। उन्होंने ये बात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई फोन पर बातचीत के दौरान कही है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से कहा कि वो यूक्रेन से लगती सीमा पर एक लाख रूसी जवानों की तैनाती से काफी चिंतित हैं। ब्रिटेन की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि फोन पर हुई वार्ता के दौरान दोनों ही देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस बात को लेकर सहमत थे कि युद्ध किसी के लिए भी सही नहीं होगा। इससे किसी को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नाटो संगठन से जुड़ने के मुद्दे पर जानसन ने ये भी कहा कि यूक्रेन को इसका पूरा हक है कि वो नाटो को ज्वाइन करे या न करे। उन्होंने कहा कि किसी विवाद और तनाव की स्थिति में यूक्रेन को रूस के साथ बातचीत करनी चाहिए। आपको बता दें कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन मंगलवार को यूक्रेन के दौरे पर थे। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात भी की। उनका कहना था कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना का जमावड़ा एक चिंता की बात है। ये सीधेतौर पर यूक्रेन के लिए एक खतरे का संकेत है।
इस बीच रूस ने भी एक बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन को लेकर नाटो की चिंता पूरी तरह से निरर्थक है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर से नाटो फौज को पूर्वी यूरोप से हटने को कहा है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी गारंटी मांगी है कि यूक्रेन को नाटो किसी भी सूरत में अपने में शामिल नहीं करेगा। पुतिन ने नाटो संगठन के सदस्यों की छिपी हुई ओपन डोर पालिसी पर भी तीखा बयान दिया है। उनका है कि नाटो अपने ही दिए बयानों से भटक रहा है और विवाद खड़ा कर रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से यूक्रेन और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों ही देश एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। रूस लगातार उन आरोपों को खारिज करता आ रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि वो यूक्रेन पर हमला करना चाहता है।