All for Joomla All for Webmasters
टेक

Instagram लेकर आया कमाल फीचर, लिमिट से ज्यादा ऐप का किया इस्तेमाल तो खुद भेजेगा अलर्ट

Instagram

Instagram latest feature: इंस्टाग्राम ने युवाओं को सोशल मीडिया ऐप के लत से बचाने के लिए एक नया फीचर Take A Break लॉन्च किया है.

Instagram latest feature: आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के टाइमपास का एक बड़ा साधन बन गया है, लोग घंटों तक Instagram पर स्क्रॉल कर सकते हैं. युवाओं के सोशल मीडिया के इसी लत से बचाने के लिए इंस्टाग्राम एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को एक लिमिट से ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने पर एक अलर्ट आता है. 

ऐप के ज्यादा इस्तेमाल पर मिलेगा अलर्ट    

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का नाम ‘टेक ए ब्रेक’ है. ‘Take A Break’में लोगों को एक सीमा से ज्यादा इंस्टाग्राम के इस्तेमाल पर एक अलर्ट देखने को मिलेगा.

फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी मैनेजर नताशा जोग ने एक बयान में कहा, “युवाओं की भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर बिताए गए समय को लेकर युवा अच्छा महसूस करें.”

उन्होंने कहा, “इस संदर्भ में, हमने युवाओं, माता-पिता और अभिभावकों के लिए इंस्टाग्राम पर एक बेहतर अनुभव देने के लिए ‘टेक ए ब्रेक’ फीचर लॉन्च किया है.”

कैसे काम करता है फीचर

सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को ऑप्शन दिया जाएगा कि वो 10 मिनट, 20 मिनट या 30 मिनट तक अपनी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके बाद आपको ऐप की ओर से रिमांडर आ जाएगा. इसके तहत आपको सुझाव दिया जाएगा कि या तो आप एक गहरी सांस लें, कुछ लिखें, एक टू-डू लिस्ट देखें या फिर कोई गाना सुन लें. 

सभी के लिए है फीचर

‘Take a Break’ फीचर को सबसे पहले यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था और अब यह विश्व स्तर पर सभी देशों के लिए उपलब्ध है. Take A Break फीचर अभी फिलहाल iOS पर उपलब्ध होगा और कुछ ही हफ्तों में एंड्रॉइड पर रोल आउट किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top