India vs England U-19 World Cup Final: इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर अपना दमखम दिखाना होगा.
India vs England U-19 World Cup Final: अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) भारतीय टीम जीत हासिल कर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेगी. भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा.दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई के मुताबिक सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा.धुल और रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरूआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई.मौजूदा टीम में से कुछ ही खिलाड़ी सीनियर स्तर पर खेल सकेंगे लेकिन शनिवार को अपने प्रदर्शन से आईपीएल की आगामी मेगा नीलामी के लिये टीमों का ध्यान खींचने में जरूर कामयाब होगा.यानी उनके पास अपनी तकदीर बदलने का यह सुनहरा मौका है.
कोहली ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
अंडर 19 सितारों को धुरंधरों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.2008 में अंडर 19 टीम के कप्तान के तौर पर विश्व कप जीतने वाले विराट कोहली ने उन्हें बताया कि फाइनल का दबाव कैसे झेलना है.खिताब और भारत के बीच इंग्लैंड की टीम है जो आखिरी बार 1998 में फाइनल में पहुंची थी जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी पर होगा. इसके अलावा आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार.
इंग्लैंड- जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवॉल, जोश बॉयडेन.