All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शराब बनाने वाली कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 1 लाख बन गए 1.28 करोड़, एक्सपर्ट भी बुलिश

Multibagger stock: शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Ltd.) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) दिया है। रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 19 साल में 12,705 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान लंबी अवधि के निवेशकों को करोड़ों रुपये का फायदा हुआ है। आइए जानते हैं डिटेल्स में–

7.62 रुपये से 975.75 रुपये पर पहुंचा शेयर
 रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर (Radico Khaitan share price) 20 जून 2003 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 7.62 रुपये के स्तर पर थे। 4 फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर 975.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 12,705.12 फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में  20 जून 2003 को 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को आज तक बनाए रखा होता तो अब यह 1.28 करोड़ रुपये होता। यानी, निवेशक करोड़पति बन गए होते। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इस लीकर स्टॉक (liquor stock) में गिरावट देखी जा रही है, पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 9 फीसदी से ज्यादा गिरा है, वहीं इस साल 2022 में यह शेयर 20.04 फीसदी गिरा है।

5 साल में 7 लाख से ज्यादा का फायदा
10 अगस्त 2012 को कंपनी के शेयर 106.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे वहीं, 5 साल पहले 10 फरवरी 2017 को कंपनी के शेयर 127.95 रुपये के स्तर पर थे। इसके मुताबिक, पिछले 10 साल में कंपनी के शेयरों ने 820 फीसदी और 5 साल में 662 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। यानी 1 लाख का निवेश 10 साल में 9.20 लाख और 5 साल में 7.62 लाख हो जाते। 

टारगेट प्राइस 1200 रुपये है
रेडिको खेतान लिमिटेड, बेवरेजेज – अल्कोहलिक सेक्टर की कंपनी है। साल 1983 की यह कंपनी है। रेडिको खेतान लिमिटेड एक मिड कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 14,373.27 करोड़ रुपये है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना ​​​​है कि संभावित मांग में सुधार के चलते मार्जिन प्रदर्शन से बेहतर हो सकता है। रेडिको खेतान भारत में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। कंपनी भारत में निर्मित भारतीय शराब (IMIL) और भारत में थोक शराब की आपूर्तिकर्ता भी है। आईएमएफएल सेगमेंट में समेकित राजस्व का 80% है। बाकी का योगदान IMIL और बल्क अल्कोहल द्वारा किया जाता है। ICICI Securities इस स्टॉक पर बुलिश हैं और फर्म ने इस स्टॉक को 1200 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top