All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

New Fund Offer: HDFC AMC ने शुरू की दो नई स्कीम, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, चेक करें डिटेल

mutual funds

New Fund Offer: ये एनएफओ 11 फरवरी, 2022 को खुलेंगे और 18 फरवरी, 2022 को बंद हो जाएंगे.

New Fund Offer: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों के लिए निवेश का नया मौका खुलने जा रहा है. एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट ने दो न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करने का एलान किया है, जिसमें एचडीएफसी निफ्टी 100 इंडेक्स फंड (HDFC NIFTY 100 Index Fund) और एचडीएफसी निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (HDFC NIFTY100 Equal Weight Index Fund) शामिल हैं. एएमसी ने एक बयान में कहा कि एचडीएफसी निफ्टी 100 इंडेक्स फंड और एचडीएफसी निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स फंड को HDFC MF इंडेक्स सॉल्यूशन के हिस्से के रूप में पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि दोनों एनएफओ को उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जो निफ्टी 100 इंडेक्स और निफ्टी 100 इक्‍वल वेट इंडेक्‍स की परफॉर्मेंस के अनुरूप रिटर्न चाहते हैं.

Read More:Manyavar IPO: वेदांत फैशन में किया है निवेश? ग्रे मार्केट के समझें संकेत, ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट

NFO से जुड़ी डिटेल्स

  • ये एनएफओ 11 फरवरी, 2022 को खुलेंगे और 18 फरवरी, 2022 को बंद हो जाएंगे.
  • दोनों ही स्कीम में कम से कम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
  • AMC ने कहा कि ये NFO भारत के लार्ज कैप में निवेश का एक आसान तरीका प्रदान करते हैं.
  • 31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार, मार्केट कैप के आधार पर लिस्टेड भारतीय कंपनियों में 68 फीसदी हिस्‍सेदारी लॉर्ज कैप की है.

100 सबसे बड़ी कंपनियों में कर सकेंगे निवेश

Read More:Technology for MSMEs: InstaBIZ ऐप के लिए ICICI Bank में खाता होना जरूरी नहीं, इस तरीके से मिलेगी सुविधा, बढ़ जाएगी कारोबारी सहूलियत

एचडीएफसी एएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोट ने कहा, “ये दो एनएफओ ग्राहकों को भारत की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश की सुविधा देंगे. एचडीएफसी एएमसी इंडेक्स सॉल्यूशंस में सबसे पुराने प्लेयर्स में से एक रहा है. कंपनी का दावा है कि ये दोनों एनएफओ भारत में सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश करने की रणनीति प्रदान करते हैं जो निफ्टी 100 इंडेक्स का हिस्सा हैं. जहां निफ्टी 100 इंडेक्स फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर वेट देगा, वहीं निफ्टी 100 इक्वल वेट इंडेक्स सभी घटकों को समान वेटेज देगा. निवेशक दोनों फंडों में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top