इस पहल के तहत 30 रेलवे स्टेशनों पर 1 अप्रैल 2022 तक दिव्यांगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी. प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एग्मोर चेन्नई, बांद्रा, अहमदाबाद, भोपाल, मथुरा, आगरा, सिकंदराबाद और जयपुर शामिल हैं.
देश भर में 30 रेलवे स्टेशनों को दिव्यांग लोगों के लिए सुलभ और आसान बनाने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने ‘अनुप्रयास और समर्थनम ट्रस्ट’ के साथ करार किया है. ऐसा बैंक की ‘‘सीइंग इज बिलीविंग’’ पहल के तहत किया गया है. इस पहल का मकसद आंखों से दिव्यांग लोगों, व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वालों और सुनने में असक्षम लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और सम्मान के साथ यात्रा करने में मदद करना है. इस पहल के तहत थाणे स्टेशन को सबसे पहले तैयार किया जाएगा, वहीं 30 रेलवे स्टेशनों पर 1 अप्रैल 2022 तक सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी. इस पहल के तहत कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एग्मोर चेन्नई, बांद्रा, अहमदाबाद, भोपाल, मथुरा, आगरा, सिकंदराबाद और जयपुर शामिल हैं.
दिव्यांगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- प्लेटफॉर्म नंबर और सुविधाओं की पहचान करने के लिए प्लेटफॉर्म और रेलिंग पर ब्रेल संकेतकों का प्रयोग
- पुरुष-महिला शौचालय जैसी सुविधाओं के लिए ब्रेल संकेत वाले बोर्ड
- आंखों से दिव्यांग लोगों के लिए सीढ़ियों पर परावर्तक पट्टियां
- स्टेशन का ब्रेल मानचित्र
- पूछताछ काउंटरों पर ब्रेल सूचना पुस्तिकाएं
- स्टेशन के बारे में सांकेतिक भाषा में वीडियो देखने के लिए क्यूआर कोड
- दिव्यांग कोच में चढऩे के लिए पोर्टेबल रैंप और व्हीलचेयर
रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाना सकारात्मक कदम: करुणा भाटिया
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, भारत के सस्टेनेबिलिटी डिपार्टमेंट के प्रमुख करुणा भाटिया ने कहा, ‘‘दिव्यांग लोगों के लिए रेलवे स्टेशनों को सुलभ बनाना एक समावेशी संगठन होने की दिशा में सकारात्मक कदम है. हम हमेशा वास्तविक बदलाव के लिए काम करते हैं और यह एक ऐसा ही कार्यक्रम है. हालांकि हमें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है. हमारी ‘सीइंग इज बिलीविंग’ पहल के तहत यह परियोजना दिव्यांग लोगों के लिए पहुंच बढ़ाने और बाधाओं को दूर करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है.”
अनुप्रयास के संस्थापक पंचम काजला ने कहा, ‘‘समाज में दिव्यांग लोगों की सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच सुनिश्चित करना जरूरी है. हम इस पहल के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को धन्यवाद देते हैं जो दिव्यांग लोगों के लिए काम कर रहा है.’’ दिव्यांगों के लिए स्थापित समर्थनम ट्रस्ट के फाउंडर प्रबंध ट्रस्टी महंतेश जीके ने कहा, ‘‘हम देश में 16 राज्यों के 30 रेलवे स्टेशनों में दिव्यांग लोगों के लिए सुलभ रेलवे स्टेशन बनाने की पहल को लागू करने के लिए एक एनजीओ भागीदार के रूप में चुनने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को धन्यवाद देते हैं.”