All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Mouth Odour in kids: बच्चों के मुंह की बदबू से हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव

Mouth Odour in kids: यदि बच्चों के मुंह से लगातार बदबू आ रही है तो ऐसे में इसके पीछे का कारण जानना जरूरी है. एक्सपर्ट से जानते हैं कि बच्चों के मुंह की बदूब को कैसे दूर करें.

Mouth Odour in kids: सोकर उठने के बाद यदि मुंह से बदबू आए तो ये एक आम बात है. लेकिन यदि मुंह से दुर्गंध लगातार आए तो ये सोचने वाली बात है. खासतौर पर बच्चों के मुंह से यदि लगातार बदबू आए तो पेरेंट्स को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. बच्चों के मुंह से लगातार बदबू (Bad Breath) आना किसी गंभीर समस्या के लक्षणों में से एक हो सकता है. ऐसे में इसके पीछे के कारणों (Bad Breath causes) के बारे में जानना जरूरी है. यदि मेडिकल भाषा की बात की जाए तो इसे हैलोटिसिस (Halitosis) के नाम से जाना जाता है। जानते हैं हीलिंग केयर ईएनटी क्लीनिक नोएडा के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. अंकुर गुप्ता से इस समस्या के कारण और कैसे करें इससे बचाव

बच्चों के मुंह से बदबू आने के कारण और बचाव

  1. जब बच्चों के मुंह की सफाई ठीक से नहीं होती है तब भी उनके मुंह से लगातार बदबू आ सकती है. ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों के ओरल क्लीनिंग का पूरा ख्याल रखना चाहिए. बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए.
  2. यदि आपका बच्चा लगातार अंगूठा चूसता है तो इस आदत के चलते बच्चे को ड्राई माउथ की समस्या हो सकती है। बता दें कि अंगूठा चूसने से मुंह में बैक्टीरियों का स्तर बढ़ सकता है और सलाइवा भी ठीक से नहीं बन पाता है. ऐसे में ड्राई माउथ की समस्या को दूर करने के लिए पेरेंट्स बच्चों को हाइड्रेटेड रखें। उन्हें कम से कम 8 से 9 गिलास पानी पीने की सलाह दें.
  3. कुछ बच्चों के दांतों में डेंचर लगने के कारण भी प्लाक जमा होने लगता है, जिससे बच्चे के मुंह से बदबू आ सकती है. ऐसे में बच्चे केवल ब्रश ना करें बल्कि अपनी जीभ को भी नियमित रूप से साफ करना जरूरी है.
  4. सर्दी जुकाम के कारण बच्चे अक्सर मुंह से सांस लेना शुरू कर देते हैं. ऐसे में सलाइवा ना बनने के कारण माउथ ड्राई हो सकता है और परिणामस्वरूप मुंह से बदबू आ सकती है. ऐसे में सर्दी जुकाम को समय पर ठीक करना जरूरी है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top