All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार, FY23 में रियल GDP ग्रोथ 7.8% रहने का अनुमान

RBI Monetary Policy Update: RBI ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35% पर बना रहेगा.

RBI Monetary Policy Update Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 10 फरवरी 2022 को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है. सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35% पर बना रहेगा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कमिटी ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी (Reverse repo rate) पर स्थित रहेगी. जबकि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSFR) और बैंक रेट 4.25 फीसदी रहेगा. पॉलिसी का रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखा गया है. केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने लगातार 10वीं बार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था.

RBI की MPC मीटिंग 8 फरवरी 2022 को शुरू हुई थी, जो आज यानी 10 फरवरी को खत्‍म हुई. इसके पहले 8 दिसंबर 2021 को पॉलिसी मीटिंग के बाद भी ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कमिटी ने पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी कमिटी के लिए 6 में से 5 सदस्‍य पॉलिसी रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखने के पक्ष में थे.

FY23 में रियल GDP ग्रोथ 7.8% रहने का अनुमान

रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि FY23 में रियल GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि FY23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ अनुमान 7.8 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि FY23 की तीसरी तिमाही में महंगाई दर 4 फीसदी रह सकती है. वहीं FY23 में महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है.

बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत

आरबीआई गवर्नर के अनुसार बैंकों की बैलेंसशीट में मजबूती आई है. बैंकों को गवर्नेंस और रिस्क मैनेजमेंट मजबूत करने की जरूरत है. हालांकि कच्चे तेल में बढ़ोतरी से चिंता बरकरार है. सिस्टम में लिक्विडिटी का बड़ा सरप्लस बरकरार है. उन्होंने कहा कि देश की एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. क्षमता विस्तार से इन्वेस्टमेंट डिमांड बढ़ी है.

क्या होता है रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट

रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI द्वारा बैंकों को कर्ज दिया जाता है. बैंक इसी कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं. रेपो रेट कम होने का मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे. जबकि रिवर्स रेपो रेट इसके उलट होता है. रिवर्स रेपो रेट वह दर है, जिस पर बैंकों की ओर से जमा पर RBI से ब्याज मिलता है. रिवर्स रेपो रेट के जरिए बाजार में लिक्विडिटी कंट्रोल किया जाता है.

पॉलिसी पर क्या था अनुमान

नाइट फ्रैंक इंडिया के डायरेक्टर-रिसर्च विवेक राठी के मुताबिक महंगे क्रू़ड ऑयल और कमोडिटी प्राइस की बढ़ती कीमतों के चलते आगे आरबीआई की नीतियों के सख्त होने की आशंका है. लेकिन तीसरी लहर के खत्म होने से पहले कुछ समय आरबीआई प्रमुख नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रख सकता है. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के एमडी और वाइस चेयरमैन उमेश रेवंकर के मुताबिक कोरोना महामारी झटकों से उबर रही इकोनॉमी में ग्रोथ दिख रही है लेकिन यह असमान है. कोरोना महामारी के चलते अनिश्चितता अभी बनी हुई है. ऐसे में साल 2022 की दूसरी छमाही में रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top