Punjab Weather Update Today मंगलवार रात्रि सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव अब खत्म हो गया है। जिसकी वजह से 15 फरवरी तक पंजाब में धूप खिलेगी। हालांकि सुबह व शाम को धुंध पड़ सकती है। इस दौरान शीतलहर चलने की भी संभावना है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब में कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों व बारिश के डर से चिंतित किसानों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग की मानें तो एक सप्ताह तक राज्य में बारिश के आसार नहीं हैं। जिससे दिन में लोगों को ठिठुरन वाली ठंड नहीं झेलनी होगी, वहीं धूप से फसलों को भी फायदा होगा। इंडिया मैट्रोलाजिकल डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार रात्रि सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव अब खत्म हो गया है। जिसकी वजह से 15 फरवरी तक पंजाब में धूप खिलेगी। हालांकि सुबह व शाम को धुंध पड़ सकती है। इस दौरान शीतलहर चलने की भी संभावना है।
फसलों के लिए धूप बेहद जरूरी
हालांकि धूप तेज होने की वजह से हाड़ कंपा देने वाली ठंड नहीं झेलनी होगी। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय फसलों के लिए धूप बेहद जरूरी है। क्योंकि जनवरी व फरवरी के पहले सप्ताह में बादल छाए रहने व बारिश की वजह से सबजियों सहित अन्य फसलों पर बुरा असर पड़ा है। खासकर आलू व गेहूं की फसल को। धूप फसलों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है।
बुधवार को कई जगह छाए रहे बादल
दूसरी बुधवार को पंजाब के कई जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव के चलते बादल छाएं रहे। जिसके चलते कई जिलों में रात का पारा चढ़ा। वहीं कई जिलों में धूप खिली रहने से दिन में ठंड से राहत मिली। इंडिया मैट्र्रोलाजिकल डिपार्टमेंट चंडीगढढ़ के अनुसार अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री व अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री,बठिंडा में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री, लुधियाना में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री व पटियाला में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रिकार्ड किया गया।