All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खबर, 14 फरवरी से फ‍िर शुरू हो जाएगी यह सर्व‍िस

Indian Railways : अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपको जरूर राहत देगी. इंड‍ियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से फैसला क‍िया गया है क‍ि आईआरसीटी (IRCTC) 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में यात्र‍ियों को पका हुआ खाना उपलब्‍ध कराएगा.

नई दिल्ली : Indian Railways : अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपको जरूर राहत देगी. इंड‍ियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से फैसला क‍िया गया है क‍ि आईआरसीटी (IRCTC) 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में यात्र‍ियों को पका हुआ खाना उपलब्‍ध कराएगा. कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.

सर्व‍िस को पूरी तरह बहाल करने का न‍िर्णय

अब जब कोव‍िड के मामलों में ग‍िरावट देखी जा रही है तो कोव‍िड प्रत‍िबंधों में ढ‍िलाई के साथ ही रेलवे की तरफ से इस सर्व‍िस को पूरी तरह बहाल करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फ‍िर से मुहैया कराने के ल‍िए पूरी तैयार‍ियां कर ली गई हैं. अभी तक 80 प्रत‍िशत ट्रेनों में कुक्‍ड फूड (Cooked Food) की सुव‍िधा उपलब्‍ध कराई जा रही थी.

Read more:अब चुटक‍ियों में बुक होगा रेल ट‍िकट, IRCTC ने बताया यह नया तरीका; म‍िलेंगे कई फायदे

प्रीमियम ट्रेनों में 21 दिसंबर से शुरू हुई सर्व‍िस

कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में कुक्‍ड फूड की सर्व‍िस शुरू कर दी गई थी. अब बाकी बची ट्रेनों में 14 फरवरी से यह सुव‍िधा शुरू होने जा रही है. राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पके हुए भोजन की सुव‍िधा 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. रेलवे के इस कदम के बाद यात्र‍ियों को बड़ी राहत म‍िलने की उम्‍मीद है.

Read more:श्री रामायण यात्रा ट्रेन 22 फरवरी से शुरू करेगी सफर, जानिए क्‍या है रूट और टिकट की कीमत

सफाई के ल‍िए उठाया यह कदम

इससे पहले रेलवे की तरफ से स्‍टेशनों की सफाई को लेकर कदम उठाया गया था. नए नियम के अनुसार, यद‍ि कोई व्यक्ति रेलवे परिसर में गंदगी करता हुआ दिखा तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए National Green Tribunal (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने कड़ा कदम उठाया है, इसके तहत अब कचरा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top