UP Chunav 2022: रामपुर की विधानसभा 38 मिलक आरक्षित में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह मैदान में उतर रहे हैं. विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां आए थए. नगर शाहबाद में अखिलेश की जनसभा के दौरान एक भेड़ घुस गई, जिसकी तुलना सपाध्यक्ष ने बीजेपी से कर दी…
रामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच सभी दल एक दूसरे पर हमला करने में लगे हुए हैं. बड़े नेता विपक्षी दलों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसा ही कुछ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी किया. दरअसल, अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे थे. वहां पर जनसभा के दौरान एक भेड़ घुस गई. अखिलेश यादव ने मौका पाकर उस भेड़ की तुलना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कर दी!
बीजेपी पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते
रामपुर की विधानसभा 38 मिलक आरक्षित में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह मैदान में उतर रहे हैं. विजय सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां आए थए. नगर शाहबाद में अखिलेश की जनसभा के दौरान एक भेड़ घुस गई, जिसकी तुलना सपाध्यक्ष ने बीजेपी से कर दी.
भेड़ की तरह है बीजेपी, आई और गई
जब अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने मंच के सामने से गुजरती एक भेड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसकी परवाह मत करो, यह भाजपा की तरह है आई और गई. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दिया गया लैपटॉप चलता है या नहीं, हमें नहीं मालूम, लेकिन हमारा दिया हुआ लैपटॉप अभी तक चल रहा है यह है मालूम है.