बड़ी खबर: पंजाब के सीएम चन्नी ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वह एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी.
चंडीगढ: पंजाब के सीएम चन्नी ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वह एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी. पंजाब के मुख्य मंत्री चरणजीत एस चन्नी ने एक ट्वीट के जरिये यह घोषणा की है.
पंजाब में 14 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होनी है. गौर करने वाली बात यह है कि साल 2022 में जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें सिर्फ पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है. पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस अपने इस गढ को बचाने में जुटी हुई है.
बता दें कि साल 2017 में, मौजूदा कांग्रेस सरकार इस आश्वासन पर सत्ता में आई कि वह पंजाब के 55 लाख परिवारों को प्रति परिवार एक नौकरी देगी. शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भाजपा गठबंधन ने भी साल 2012 में युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा करके सरकार बनाई थी.
इस बार बहुत कुछ नहीं बदला है क्योंकि पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस के सत्ता में वापस आने पर हर साल युवाओं के लिए एक लाख नौकरियों की घोषणा की है. शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने अपनी ओर से निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75% कोटा देने का वादा किया है.