Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद माफिया के खिलाफ हाल ही में दर्ज हुए मामलों के सिलसिले में ED ने सोमवार रात और मंगलवार को मुंबई और आस-पास के इलाकों में जबरदस्ती तलाशी अभियान चलाया.
Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद माफिया के खिलाफ हाल ही में दर्ज हुए मामलों के सिलसिले में ED ने सोमवार रात और मंगलवार को मुंबई और आस-पास के इलाकों में जबरदस्ती तलाशी अभियान चलाया. प्रवर्तन निदेशालय के कुछ अधिकारी आज दाऊद की बहन हसीना पारकर (Dawood Ibrahim s sister Haseena Parkar) के आवास पर भी पहुंची. बताते चलें कि हसीना पारकर (Haseena Parkar) की मौत हो चुकी है. ऐसा कहा जाता है कि मुंबई ब्लास्ट के बाद फरार दाऊद ने पाकिस्तान में जाकर अपना आपराधिक समाज्य बना लिया है और वहीं से भारत में भी गतिविधियों को निर्देशित करता है.
ED की छापेमारी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि अगर ED के पास कोई जानकारी है तो देश की सुरक्षा के लिए वे ऐसा कर सकते हैं। लेकिन गुजरात में देश का इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ उसे किसने दबाने की कोशिश की? 2 साल से ममाले की एफआईआर तक नहीं हुई, मुख्य आरोपी भाग कैसे गए ये एक चिंता का विषय है.