All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए तरीका

Business Idea: डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये एक ऐसा सदाबहार बिजनेस है, जिसकी डिमांड 12 महीने रहती है. डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस में सिर्फ 5 लाख रुपये लगाकर हर महीने 70,000 रुपये तक कमाया जा सकता है. 

  • सरकार की मदद से शुरू करें यह खास बिजनेस
  • इसमें हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
  • इसमें नुकसान का कोई चांस नहीं 

ये भी पढें: चीन के सस्ते और घटिया माल को भारत में लाना होगा मुश्किल, ऐसे लगाम लगाने की तैयारी में सरकार

नई दिल्ली: Business Ideas: अगर आप भी अपना कोई कारोबार करने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट ज्यादा नहीं है और न तो ये समझ आ रहा है कि कौन सा बिजनेस किया जाए, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जो आजमाया हुआ और हमेशा से डिमांड में रहने वाला बिजनेस है, जिसमें नुकसान की गुंजाइश नहीं के बराबर रहती है. इतना ही नहीं, इसमें सरकार भी आपकी मदद करेगी. 

हर महीने होगी 70 हजार रुपये की कमाई 

यह बिजनेस है डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस, जिसमें आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये एक ऐसा सदाबहार बिजनेस है, जिसकी डिमांड 12 महीने रहती है. डेयरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस में सिर्फ 5 लाख रुपये लगाकर हर महीने 70,000 रुपये तक कमाया जा सकता है. 

डेयरी बिजनेस के लिए मुद्रा लोन 

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं इसमें आपकी मदद भारत सरकार भी करती है. छोटा कारोबार करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देती है. इतना ही नहीं, अगर आप ये बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार आपको पैसे के साथ-साथ प्रोजेक्ट के बारे में भी पूरी जानकारी देती है ताकि आप आत्मविश्वास के साथ कारोबार को शुरू कर सकें.

सिर्फ 5 लाख का इंतजाम करना होगा 

डेयरी बिजनेस की प्रोजेक्ट कॉस्ट 16.5 लाख रुपये है. लेकिन घबराएं नहीं, इतने पैसों का इंतजाम आपको नहीं करना है, बल्कि सरकार इस फंड का 70 परसेंट आपको लोन देगी, आपको सिर्फ 5 लाख का इंतजाम अपनी तरफ से करना है. बैंक आपको 7.5 लाख रुपये टर्म लोन के रूप में और 4 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में देगा. 

डेयरी बिजनेस प्रोजेक्ट का ब्‍योरा 

डेयरी ब‍िजनेस को अगर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रोजेक्ट के मुताबिक देखे तो इस बिजनेस में साल में 75 हजार लीटर फ्लेवर्ड मिल्क का कारोबार हो सकता है. इसके अलावा 36 हजार लीटर दही, 90 हजार लीटर बटर और 4500 किलोग्राम घी बना कर भी बेचा जा सकता है. यानी करीब 82 लाख 50 हजार रुपये का टर्नओवर हो जाएगा. जिसमें लगभग 74 लाख रुपये की कॉस्टिंग होगी जबकि 14 परसेंट ब्याज निकालने के बाद भी आपको लगभग 8 लाख रुपये की बचत हो सकती है. 

कितनी जगह चाहिए 

डेयरी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 1000 स्कवायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी. जिसमें 500 स्कवायर फीट प्रॉसेसिंग एरिया में, 150 स्कवायर फीट में रेफ्रिजरेशन रूम, 150 स्कवायर फीट में वॉशिंग एरिया, 100 स्कवायर फीट में ऑफिस, टॉयलेट और दूसरी सुविधाओं के लिए जरूरत पड़ेगी. 

कच्चे माल का खर्चा 

हर महीने आपको 12,500 लीटर कच्चा दूध खरीदना होगा, 1000 किलोग्राम चीनी, 200 किलो फ्लेवर्स, 625 किलो मसाले खरीदने होंगे. जिसके लिए आपको 4 लाख रुपये रखने होंगे. 

ये भी पढें : Paytm Latest News: पेटीएम ने लोन देने के कारोबार में बनाया नया रिकॉर्ड, पेमेन्ट लीडरशिप को किया मजबूत

कितना होगा टर्नओवर 

आप 75 लीटर तक फ्लेवर्ड मिल्क, 36,000 लीटर दही, 90,000 लीटर बटर मिल्क और 4500 किलो घी बेचकर सालाना टर्नओवर 82.5 लाख हो सकता है. 

कितना होगा प्रॉफिट 

82.5 लाख टर्नओवर में आपक सालाना निवेश 74.40 लाख रुपये है, जिसमें लोना का 14 परसेंट का ब्याज भी शामिल है, यानी आपका सालाना प्रॉफिट हुआ 8.10 लाख रुपये.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top