BMW X3 Diesel SUV Launch: BMW ने X3 सीरीज की एक और लग्जरी कार भारत में लॉन्च कर दी है. अब कंपनी ने इस सीरीज की xDrive20d एसयूवी का डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है.
BMW X3 Diesel SUV launch In India: भारत में बीएमडब्ल्यू ने X3 xDrive20d एसयूवी का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह कार 213 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0-100 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. BMW X3 सीरीज में दो पेट्रोल कारें पहले ही पेश की जा चुकी हैं. अब इसका डीजल वेरिएंट भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है.
इंजन और मोड्स
आपको 2022 बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d लक्जरी वेरिएंट में पावर 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, ट्विनटर्बो डीजल इंजन देखने को मिलता है, जो 190bhp मैक्सिमम पावर और 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से कंट्रोल किया जाता है. इसमें 4 ड्राइविंग मोड्स ECO PRO, COMFORT, SPORT, SPORT+ देखने को मिलते हैं.
फीचर्स
2022 मॉडल में आपको मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबियंट लाइटिंग, और रिडिजाइन किए गए एयर वेंट्स के साथ थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. इसमें आपको 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.
इसमें आपको वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एड्रॉइड ऑटो और Harman Kardon साउंड सिस्टम भी मिलेगा. इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स3 में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं. इसमें 550 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है. इसे स्प्लिट रियर सीट बैकरेस्ट को फोल्ड कर 1,600 लीटर तक बढ़ा सकते हैं.
कीमत और मुकाबला
अगर हम नई बीएमडब्ल्यू X3 xDrive20d कार के कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 65.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसका मुकाबला इसके समकक्ष आने वाली Land Rover, Audi और Volvo की कारों से होगा. इनमें Audi Q5 और Volvo XC60 जैसे कारें शामिल हैं.