India vs Sri Lanka Sqad Announced: चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया.
India vs Sri Lanka Sqad Announced: श्रीलंका के खिलाफ फरवरी-मार्च में तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शनिवार को भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के इस्तीफे के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान भी किया.
जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया. टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी गई है. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म दिखाई पड़ रहे हैं.
टी-20 और टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान
टी20: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.
टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रीतांक, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भारत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप, बुमराह (उप कप्तान), शमी, सिराज, उमेश, सौरव कुमार.
देखें सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टी20: 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा.
दूसरा टी20: 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.
तीसरा टी20: 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.
पहला टेस्ट: 4 से 8 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): 12 से 16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.