All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर अगर भेजी हार्ट इमोजी तो हो सकती है जेल! जानें क्या है ये नया नियम?

whatsapp

WhatsApp पर हार्ट इमोजी भेजने पर आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से न केवल यूजर को जेल होगी बल्कि 20 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा.

Whatsapp New Rule: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है. इस ऐप का इस्तेमाल लगभग हर उम्र वर्ग का व्यक्ति करता है, इसलिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट पेश करती रहती है. WhatsApp पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोजी (Heart Emoji) का काफी उपयोग किया जाता है लेकिन अब (Whatsapp Emoji) ये इमोजी आपको परेशानी में डाल सकते हैं. यदि अब आपने किसी को WhatsApp पर हार्ट इमोजी भेजा (Whatsapp Features) तो आपको सीधे जेल हो सकती है. (Whatsapp Update) आइए जानत हैं इस नए नियम के बारे में डिटेल से.

हार्ट इमोजी भेजने पर हो सकती है जेल

गल्फ टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में WhatsApp पर यदि कोई व्यक्ति किसी को ‘हार्ट इमोजी’ भेजता है तो उसके दोषी माना जाएगा और उस व्यक्ति को दो साल की जेल की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं, दो साल की जेल के अलावा उस व्यक्ति को SAR 100,000 यानि करीब 20 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब में अब WhatsApp पर ‘रेड हार्ट’ इमोजी को उत्पीड़न अपराध माना जा सकता है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में WhatsApp के हार्ट इमोजी पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. लेकिन किसी व्यक्ति को लगता है कि इसका उपयोग अनुचित है और वह शिकायत करें तो इमोजी भेजने वाले व्यक्ति को सजा दी जा सकती है. इमोजी के दुरुपयोग के लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा.

सऊदी अरब में एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज कुतबी ने अरैबिक डेली okaz को जारी एक बयान में स्पष्ट किया है कि WhatsApp पर हार्ट इमोजी भेजना उत्पीड़न माना जाएगा. इसके लिए सरकार ने जेल और सजा की घोषणा की है. सऊदी अरब के एंटी हरासमेंट सिस्टम के अनुसार लाल गुलाब या इमोजी को यौन अपराधों से जोड़ा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top