भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी-खासी वैराइटी मौजूद है जिनमें से आप अपनी पसंद का इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं। हालांकि आप अगर लीथियम आयन बैटरी के साथ एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन ई-स्कूटर्स की बारे में जो इस समय भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं और अपने पॉवर और परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अच्छी रेंज के साथ-साथ बजट फैंडली भी हैं।
Ather 450X
कीमत- 1,32,426
रेंज- 60-85 किमी/घंटे
एथर 450एक्स को देश में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक माना जाता है, इसमें 2.9kWh की बैटरी पैक दी गई है, जो 5 घंटे में गाड़ी को फुल चार्ज कर देती है।
Ola S1 Pro
कीमत- 1,10,149 (एक्स-शोरूम)
बैटरी पैक- 3.97kWh
रेंज- 130-180 km
चार्जिंग टाइम- 6.5 hours
टॉप स्पीड- 115 kmph
Bajaj Chetak Electric
कीमत-1,47,775 (एक्स-शोरूम)
Bajaj Chetak Electric स्कूटर में 3kWh का बैटरी पैक लगाया गया है जो 4.8kW क्षमता की मोटर को पावर देता है। ये मोटर 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। कंपनी के दावे के अनुसार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देने में सक्षम है। अगर चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे 5 घंटे में नार्मल 5A पावर सॉकेट के माध्यम से पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है वहीं महज 1 घंटे में इसे 25 फीसद तक भी चार्ज किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इसके साथ फास्ट चार्जिंग सिस्टम नहीं दिया गया है।
TVS iQube
कीमत- 1,15,000 (एक्स-शोरूम)
TVS iQube में 4.4kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। आपको बता दें कि ये स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 78 किमी प्रति घंटा है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की अधिकतम रेंज हासिल कर सकता है।
Okinawa Praise Pro
कीमत- 1,23,000 (एक्स-शोरूम)
ओकिनावा i-Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिटैचेबल 2.0kwh लीथियम बैटरी दी गई है, जिसे कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर की बैटरी के साथ 5 एंपीयर का चार्जर दिया गया है। बैटरी को चार्ज करने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 88 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Hero Photon
हीरो फोटोन का नाम देश में सबसे सस्ती ई-स्कूटर की लिस्ट में आता है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65,464 हजार रूपये है। वहीं ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 90-100 किमी रेंज देती हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।