All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI नेटबैंकिग और मोबाइल बैंकिग का करते हैं इस्तेमाल तो करें ये काम, वरना खाते से गायब हो जाएगा पैसा!

SBI

स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को बताया है कि देशभर में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के चलते ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में आप अपने नेटबैंकिंग के पासवर्ड को बदलकर इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं.

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट जारी किया है. अगर आप भी नेटबैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. स्टेट बैंक (State Bank of India) ने ग्राहकों को बताया है कि देशभर में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड के चलते ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में आप अपने नेटबैंकिंग के पासवर्ड को बदलकर इस तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

State Bank ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें स्ट्रॉन्ग और अनब्रेकेवल पासवर्ड बनाने के 8 तरीकों के बारे में बताया है-

यहां 8 तरीके दिए गए हैं जिनसे आप एक स्ट्रॉन्ग और अनब्रेकेवल पासवर्ड बना सकते हैं-

1. आपको अपना पासवर्ड अपकेस और लोअरकेस दोनों तरह के लैटर्स होने चाहिए. जैसे – aBjsE7uG

2. इसके अलावा पासवर्ड में नंबर और सिंबल दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे – AbjsE7uG61!@

3. आपको कम से कम 8 कैरेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे – aBjsE7uG

4. आपको कोई कॉमन डिक्शनरी के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जैसे – itislocked or thisismypassword

5. मैमोरेबल कीबोर्ड पाथ का इस्तेमाल न करें जैसे – qwerty और asdfg

6. आपको बहुत कॉमन पासवर्ड जैसे- 12345678 or abcdefg का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

7. आपको आसानी से पता लगने वाले पासवर्ड जैसे – DOORBELL – DOOR8377 का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

8. पासवर्ड को थोड़ा लंबा रखना चाहिए इसके अलावा आपको फैमिली, डेट ऑफ वर्थ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जैसे – Ramesh@1967

इस बात को ध्यान में रखकर बनाएं पासवर्ड
स्ट्रॉन्ग और अनब्रेकेवल पासवर्ड बनाने के लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपको पासवर्ड में जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसी तारीखों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस तरह की तारीखों के इस्तेमाल से पासवर्ड हैक होने की ज्यादा संभावना रहती है. इसके अलावा अपने बच्चों के नाम या अपने पालतू जानवरों के नाम पासवर्ड में रखने से बचना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top