इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल लहलहा रही है लेकिन किसान चिंतित है क्योंकि निराश्रित गोवंश उन्हें चौपट कर रहे हैं। फसलों को जानवरों से बचाने के लिए दहेली के ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंशों को पकड़कर प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बंद कर दिया।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अपनी फसलों को उजड़ते देख दहेली के ग्रामीणों ने गुरुवार को बेसहारा गोवंश को पकड़ कर प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल की बिल्डिंग में ठूंस दिया। लोगों का कहना था कि उनकी गेहूं की फसल पकने के लिए तैयार खड़ी है जिसे बेसहारा गोवंश ने उजाड़ कर रख दिया है। क्षेत्र के दर्जनों गांव में गोशाला भी नहीं है। अपनी फसलों को रखाने के लिए लोग रात रात भर सो भी नहीं पा रहे हैं। वह रात को भी खेतों पर जाकर फसल की रखवाली कर रहे हैं।
गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बेसहारा गोवंश को पकड़ना शुरू कर दिया दोपहर तक लोगों ने 35 गोवंश को पकड़कर प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल की संयुक्त बिल्डिंग में बंद कर दिया। इस दौरान अध्यापकों ने बंद गोवंश से भयभीत छात्रों व स्वयं को एक कमरे में बंद कर लिया। मामले की सूचना एसडीएम गभाना भावना विमल को दी गई तो उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना विकासखंड अधिकारी हर्षेंद कुमार को भी दी गई लेकिन उन्होंने बताया कि दहेली नगर पंचायत बरौली में शामिल होने के कारण उनका वहां पर कोई अधिकार नहीं है। जिसकी सूचना नगर पंचायत बरौली के ईओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को दी गई। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी गौशाला नहीं है ना ही उन्हें गौवंश के लिए कोई फंड आ रहा है, वह इसमें कुछ नहीं कर सकते । उन्होंने यह भी बताया कि सूचना सीडीओ को दे दी गई है। उनके द्वारा जिस गोशाला में भी जगह होगी ग्रामीणों को बता दिया जाएगा वह गोवंश को उस गोशाला में भेज दें।