Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर जारी है, पिछले 24 घंटों में 11.50 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर जारी है, पिछले 24 घंटों में 11.50 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) के भीतर 11 हजार 499 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 5 हजार 844 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 21 हजार 881 रह गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 255 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 481 हो गई. देश में अभी 1 लाख 21 हजार 881 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 12 हजार 354 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.52 प्रतिशत हो गई है
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.01 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 4 करोड़ 22 लाख 70 हजार 482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.13 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.