NEET UG 2022 Admission: नीट के राउंड-2 में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स mcc.nic.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट की फाइनल लिस्ट देख सकते हैं.
नई दिल्ली: NEET UG Counselling Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए राउंड-2 की काउंसलिंग प्रोसेस के नतीजों को जारी कर दिया गया है. राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स mcc.nic.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट की फाइनल लिस्ट देख सकते हैं.
5 मार्च तक कराएं एडमिशन
एडमिशन लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 5 मार्च 2022 तक अपने इंस्टीट्यूट में पहुंच कर एडमिशन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं. इस दौरान अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट के साथ ही नीट यूजी का एडमिट कार्ड, रिजल्ट बर्थ सर्टिफिकेट और NCC द्वारा आवंटित सीट का सर्टिफिकेट लेकर एडमिशन कराने के लिए पहुंचे.
सेकंड राउंड की काउंसलिंग प्रोसेस का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग की जाएगी.