जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया
J&K News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा जिले से दर्दनाक खबर आ रही है. दरअसल यहां शनिवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गई. हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सांबा जिले के एसएचओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, मानसर क्षेत्र के पास शनिवार तड़के हुए हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है और एक घायल हो गया.
श्रीनगर जा रहे थे कार सवार 6 लोग
उन्होंने बताया कि सांबा जिले से एक कार (नंबर JK01U-2233) मानसर रूट से होते हुए श्रीनगर जा रही थी. इसी दौरान जमोड़ इलाके में एक तीखे मोड़ पर कार चालक ने वाहन पर ये नियंत्रण खो दिया और कार एक गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में 6 लोग सवार थे. वहीं मार्ग से गुजर रहे लोगों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह खाई में गिरी कार से सभी लोगों को निकालकर मुख्य सड़क तक लाए और पुलिस को भी सूचना दे दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव-कार्य में जुट गई. पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने 6 में से 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सभी की पहचान की कोशिश कर रही है
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल सभी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी जा सके.