Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आने वाले कुछ दिनों में अवकाश के दिन भी सरकारी कर्मचारियों (Government Officers) को काम करना पड़ेगा.
Chhattisgarh March Holiday List: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आने वाले कुछ दिनों में अवकाश के दिन भी सरकारी कर्मचारियों (Government Officers) को काम करना पड़ेगा. जिसके लिए छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक पंजीयन (Inspector General of Registration) ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के कलेक्टर (Collector) को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने को कहा है.
वित्तीय वर्ष का अंतिम माह
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम माह मार्च में अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय चालू रहेंगे और पंजीयन कार्य किया जाएगा. महानिरीक्षक पंजीयन, छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग स्टाम्प शुल्क के रूप में शासकीय राजस्व संग्रहण करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है. वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है.
कब खुले रहेंगे कार्यालय
13 मार्च 2022 (शनिवार), 13 मार्च 2022 (रविवार), 26 मार्च 2022 (शनिवार), 27 मार्च 2022 (रविवार) एवं 28 मार्च 2022 (सोमवार) को भक्त माता कर्मा जंयती को शासकीय अवकाश घोषित है. उक्त अवकाश के दिनों में दस्तवेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होने के कारण राजस्व संग्रहण भी स्वाभाविक रूप से प्रभावित होगा. अतः जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए उक्त अवकाश के दिनों में भी पंजयीन कार्यालय चालू रखा जाए. नियमित पंजीयन कार्य कराये जाएं.
31 मार्च तक छुट्टी रद्द
अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय, दस्तावेजों के पंजीयन के लिए खोले जाने के संबंध में स्टाम्प की आपूर्ति बनाए रखने को कहा गया है. बैंकों में 31 मार्च 2022 तक शासकीय लेनदेन को जारी रखने के लिए जिला पंजीयक, कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए जाएंगे.