The Kashmir Files फिल्म को टैक्स फ्री करने से पहले सरकार को Petrol Diesel Price कम करने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को आइना दिखाते हुए कहा कि जो लोग फिल्मों को टैक्स फ्री करने की बात कर रहे हैं उन्हें पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बात करनी चाहिए।
रांची, राज्य ब्यूरो। Petrol Diesel Price, The Kashmir Files फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर देशभर में भाजपा कार्यकर्ता अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं। इस बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि जो लोग फिल्मों को टैक्स फ्री करने की बात कर रहे हैं उन्हें पेट्रोल-डीजल पर भी टैक्स कम करने की बात करनी चाहिए।
झारखंड में लगातार भाजपा के नेता द कश्मीर फाइल्स को देखने सिनेमाघरों में जा रहे हैं इसके साथ ही भाजपा ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। बुधवार को फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कश्मीर से हिंदुओं को भगाया गया था उस वक्त भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से केंद्र में सरकार चल रही थी।
द कश्मीर फाइल्स फिल्म में उस वक्त की सच्चाई दिखाई गई है। भारतीय जनता पार्टी का काम है अपना पाप दूसरे के माथे पर फोड़ना। ऐसे में भाजपा अब फिल्मी दुनिया बॉलीवुड को भी अपने प्रचार का माध्यम बना रही हैं। यह फिल्म स्वाभाविक तौर पर टैक्स फ्री होना चाहिए। राज्य की जनता को यह पता होना चाहिए कि हिंदुओं की बात करने वाली भाजपा के समर्थित शासनकाल में ही कश्मीरी पंडितों के साथ इतना बड़ा जुल्म हुआ है।
राज्यपाल ने परिवार के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स
राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को अपने परिवार के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखी। उन्होंने लालपुर स्थित न्यूक्लियस माल के पीवीआर में दर्शकों के साथ पूरी फिल्म देखी। उन्होंने इस फिल्म की सराहना की। न्यूक्लियस माल पहुंचने पर माल के मालिक विष्णु अग्रवाल ने स्वागत किया।