चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने अपना नया स्मार्टफोन, Redmi K40S लॉन्च कर दिया है. धाकड़ डिस्प्ले के साथ-साथ इसके बाकी फीचर्स भी काफी कमाल के हैं. आइए इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..
- रेडमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
- Redmi K40S के फीचर्स हैं जबरदस्त
- जानें कीमत और सबकुछ
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी (Redmi) ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन, Redmi K40S लॉन्च कर दिया है. धाकड़ डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में आपको और भी कई सारे शानदार फीचर्स मिल जाएंगे. आइए Redmi K40S के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल में जानते हैं..
धाकड़ है Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन का डिस्प्ले
Redmi K40S में यूं तो कई सारे कमाल के फीचर्स हैं लेकिन जिस फीचर ने लोगों को इस फोन की ओर आकर्षित किया है, वो इसका धाकड़ डिस्प्ले है. एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला रेडमी का यह स्मार्टफोन 6.67-इंच के फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 2,400 x 1,080 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1,300nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
शानदार है Redmi K40S का कैमरा
रेडमी का यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48MP का मेन यूनिट है जो Sony IMX582 सेन्सर और ऑप्टिकल स्टैबिलाइजेशन के साथ आता है. इसमें आपको 119 डिग्री के वाइड-ऐंगल ऑप्टिक्स वाला 8MP का कैमरा और 2MP का मैक्रो सेन्सर भी मिलेगा. सेल्फी लेने के लिए Redmi K40S में 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर चलने वाला Redmi K40S 12GB तक के RAM और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. बैटरी की बात करें तो Redmi का यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी और 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इस फोन में आपको एक साइड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा, दो स्पीकर, एक इंफ्रारेड पोर्ट और एक यूएसबी कनेक्टर मिल रहा है.
इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. कीमत की बात करें, तो स्टोरेज के हिसाब से इसकी कीमत $280 से $380 (21,265 रुपये से 28,860 रुपये) के बीच हो सकती है.