All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आज लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार, इन आधुनिक फीचर्स से होगी लैस; जानें खासियत

Tata Altroz Automatic To launch in India Today टाटा मोटर्स की Altroz ऑटोमैटिक आज लॉन्च होगी। इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स जैसे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले क्रूज कंट्रोल डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा देखने को मिल सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TATA MOTORS आज अपनी नई कार टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टाटा अल्ट्रोज डीटीसी की बुकिंग पहले से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मिड-स्पेक XT वैरिएंट से पेश किए जाने की उम्मीद है। नई अल्ट्रोज डीसीए ऑटोमेटिक्स की दुनिया में गोल्ड स्टैंडर्ड करने के लिए तैयार है।

ALTROZ DCA बुकिंग

टाटा अल्ट्रोज को खरीदने वाले ग्राहक सभी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप पर अपनी गाड़ी को बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि की बात करें तो, इसे केवल 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। बता दें, अल्ट्रोज़ डीसीए ऑटोमेटिक कार की डिलीवरी मार्च 2022 के मध्य में शुरू होगी।

ALTROZ DCA कलर और वेरिएंट

ALTROZ DCA को नए पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा, जिसमें ओपेरा ब्लू कलर शामिल है। इसके अलावा, अल्ट्रोज़ डीसीए डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंग में उपलब्ध होने के अलावा डार्क रेंज का भी हिस्सा होगा। 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ इस गाड़ी को 3 वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें XT, XZ और XZ+ वेरिएंट शामिल हैं।लॉन्चिंग के बाद अल्ट्रोज ऑटोमैटिक का सीधा मुकाबला कुछ ही दिन पहले लॉन्च मारुति सुजुकी बलेनो कार से होगा।

ALTROZ DCA इंजन

टाटा अल्ट्रोज DCT गियरबॉक्स को 86PS 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर के साथ जोड़ा जाएगा न कि 110PS 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ। लॉन्च होने के बाद ही हमें इस गाड़ी के इंजन/गियरबॉक्स के बारे में पता चलेगा। अल्ट्रोज का तीसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो इस समय 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Tata ने हाल ही में Altroz ​​DCT को टीज़ किया था, जो लॉन्च होने के दो साल बाद हैचबैक पर डेब्यू करेगी। यह इस ट्रांसमिशन को पेश करने वाली पहली टाटा कार है। प्रीमियम हैचबैक में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन-सेंसिंग वाइपर, एंबियंट लाइटिंग, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल,डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे आधुनिक फीचर दिए जा सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top