All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL का BBNL के साथ होगा मर्जर, क्या हैं इसके मायने? यहां जानें सरकार का प्लान

BSNL

टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी का एक अन्य भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (BBNL) के साथ मर्जर का जल्द ऐलान हो सकता है। साथ ही इस माह मर्जर को मंजूरी मिल सकती है। आइए जानते हैं इसके मायनें..

नई दिल्ली, पीटीआई। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (BBNL) का मर्जर होगा। इस मर्जर पर इसी माह मुहर लग सकती है। बता दें कि BSNL एक टेलिकॉम कंपनी है, जो कि लंबे वक्त से घाटे में चल रही है। जबकि BBNL एक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कंपनी है। BBNL को साल 2012 मे स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) के तहत गठित किया गया था। इसे देशभर में 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने के लिए बनाया गया था। BBNL का काम सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को बिना किसी भेदभाव के इंटरनेट एक्स्से मुहैया कराना था। 

BSNL के पास होगा फाइबर नेटवर्क का लंबा नेटवर्क

BSNL के पास पहले से 6.8 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेटवर्क मौजूद है।वही विलय के बाद BSNL को 5.67 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर मिलेगा, जिसे यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) का उपयोग करके देश में 1.85 लाख ग्राम पंचायत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

क्या है इस विलय के मायनें? 

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा था कि सरकार ने एक नीतिगत निर्णय लिया है कि बीबीएनएल का बीएसएनएल में विलय होने जा रहा है। इसका मतलब है कि अखिल भारतीय स्तर पर बीबीएनएल का सारा काम बीएसएनएल को मिलने वाला है। पुरवार ने कहा कि बजट में बीएसएनएल के लिए करीब 45,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पहले यह 24,000 करोड़ रुपये था। पहले केवल स्पेक्ट्रम के लिए प्रावधान था। 

बीएसएनएल 4G और 5G सर्विस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द देशभर में 4G सर्विस शुरू कर सकती है। इसी के साथ बीएसएनएल जल्द 5G सर्विस शुरू कर सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो बीएसएनएल सर्विस को साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2022 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क नॉन-स्टैंडअलोन पर बेस्ड होगा। साधारण शब्दों में कहें, तो 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करके ही 5G सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top