All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Domestic Flights: फरवरी में 76.96 लाख यात्रियों ने किया हवाई सफर, जनवरी की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा

Domestic Flights Passengers in February: फरवरी महीने में करीब 76.96 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर किया जो जनवरी की तुलना में करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है.

Domestic Flights Passengers in February: फरवरी महीने में करीब 76.96 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से हवाई सफर किया जो जनवरी की तुलना में करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में यह वृद्धि विमानन परिदृश्य में सुधार का संकेत है. 

जनवरी में आई थी 43 फीसदी की गिरावट

यह भी पढ़ें– Cryptocurrency से दूर भागने लगे लोग? दूसरे सप्ताह भी जारी रहा आउटफ्लो


आपको बता दें इसके पहले जनवरी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की वजह से घरेलू यात्रियों की संख्या 43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.08 लाख पर आ गई थी. DGCA ने कहा कि दिसंबर, 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.12 करोड़ रही थी.

किस कंपनी ने की कितनी बुकिंग?
महानिदेशालय के मुताबिक, फरवरी में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर जनवरी की तुलना में बढ़ गई. स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 89.1 प्रतिशत, 85.2 प्रतिशत, 87.1 प्रतिशत, 87 प्रतिशत, 84.1 प्रतिशत और 83.2 प्रतिशत रही.

यह भी पढ़ें– Petrol, Diesel, LPG Price Today: पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें बढ़ीं, जानें नए दाम

जनवरी में कितना रहा था आंकड़ा?
इसके पहले जनवरी, 2022 में इन एयरलाइंस की सीटों की बुकिंग क्रमश: 73.4 प्रतिशत, 66.6 प्रतिशत, 61.6 प्रतिशत, 66.7 प्रतिशत, 60.6 प्रतिशत और 60.5 प्रतिशत रही थी. पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को कोविड-19 महामारी की वजह से लगी यात्रा पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है.

इंडिगो रही सबसे आगे
डीजीसीए के मुताबिक, फरवरी में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अकेले 39.51 लाख यात्रियों को यात्रा कराई. यह इस महीने में कुल घरेलू हवाई परिवहन का 51.3 प्रतिशत है. इसके अलावा देश के चार प्रमुख शहरों के हवाईअड्डों पर समय पर उड़ानों के संचालन में 95.4 प्रतिशत के साथ इंडिगो सबसे आगे रही.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top