All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Realme GT Neo 3 की लॉन्चिंग आज, 5 मिनट में 50% हो जाएगा फोन चार्ज, यहां देखें लाइव इवेंट

Realme GT Neo 3 Launch रियलमी का नया स्मार्टफोन आज चीन में लॉन्च होगा। चीन के बाद फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Realme की तरफ से अपकमिंग Realme GT Neo 3 के लॉन्च से पहले टीजर जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT Neo 3: रियलमी (Realme) का नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 जल्द भारत में लॉन्च होगा। वही Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन आज यानी 22 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से फोन में हाई स्पीड मिलने का दावा किया जा रहा है। फोन की डिजाइन हाई स्पीड रेसिंग कार से इंस्पॉयर्ड है।

Realme कंपनी की तरफ से दावा किया है कि अपकमिंग Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 5 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। फोन को रेसिंग स्ट्रिप रियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। 

 कहां देखें Realme GT Neo 3 की लाइव स्ट्रीमिंग 

Realme GT Neo 3 लॉन्च इवेंट आज यानी 22 मार्च को चीन में होगा। इस लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार 11:30am बजे शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट के अलावा चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर देखा जा सकेगा। 

Realme GT Neo 3 में क्या होगा खास? 

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में 150W UltraDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। Realme GT Neo 3 स्मार्टफो 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का पीक टच सैंपलिंग रेट 1000Hz होगा। और और HDR10+ का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में गेमर्स के लिए खास 4D गेम वाइब्रेशन के साथ Diamond Ice Core Cooling Plus टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top