IPO का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप अगर आम निवेशक की तरह निवेश की रणनीति बना रहे हैं तो यह Investment idea फेल भी हो सकता है। ऐसे निवेश के लिए आप Edelweiss Recently Listed IPO Fund का सहारा ले सकते हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO के जरिए अगर कमाई का मौका नहीं मिल रहा है तो एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) आपके लिए खास ऑफर लाया है। इस Mutual Fund ने हाल ही में सूचीबद्ध आईपीओ फंड (Edelweiss Recently Listed IPO Fund) पर लगे इन्वेस्टमेंट कैप को हटाने का ऐलान किया है। 1 अप्रैल 2022 से SIP या Lumpsum investment की कोई सीमा नहीं रहेगी। इस फंड में आप 5000 रुपये की छोटी रकम से भी निवेश कर सकते हैं। SIP 500 रुपये मंथली का है। फरवरी से फंड हाउस ने एक पैन कार्ड पर 1 दिन में 1 लाख रुपये निवेश का कैप लगा रखा था। वहीं SIP में 1 महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं लगा सकते थे।
Valuereserch.com के मुताबिक यह एक अलग तरह का फंड है, जो हाल ही में लिस्टेड कंपनियों या आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार में आने वाली कंपनियों में निवेश करता है। Edelweiss Recently Listed IPO Fund ने 3 साल में कुल 29.11 फीसद रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल का रिटर्न देखें तो यह 22.79 फीसद है। इसका कुल एसेट 979 करोड़ रुपये है। इस फंड को सबसे पहले फरवरी 2018 में शुरू किया गया था।
निवेशकों को क्या होगा फायदा
हाल में लिस्ट कंपनियों और IPO में निवेश का मौका मिलेगा
निवेश के लिए मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों का चुनाव होगा
IPO की लिस्टिंग के बाद का फायदा मिलेगा
क्या है Mutual Fund हाउस का कहना
Edelweiss का कहना है कि फंड उन IPO में निवेश से बचता है, जहां रिस्क है। उसके मुताबिक हाल में ऐसी कई कंपनियां लिस्ट हुई हैं, जिनका इश्यू ओवरप्राइस्ड था लेकिन उनमें निवेश न कर फंड का CAGR बीते 3 साल में 28.84 फीसद रहा।
किन कंपनियों में किया निवेश, जहां से मिला सॉलिड रिटर्न
Gland Pharma
MTAR Technologies
Sona BLW Precision Forgings
Zomato
C.E. Info Systems
Metro Brands
Devyani International
Clean Science And Technology
G R Infraprojects
LatentView Analytics