चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी दोनों नेताओं से पहली मुलाकात होगी। मान की पीएम मोदी व अमित शाह से यह शिष्टाचार मुलाकात होगी।
भगवंत मान इस मुलाकात के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हुए। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह से पंजाब के राजनीतिक हालात सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) सदस्यों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव व सीमा सुरक्षा का भी मुद्दा उठा सकते हैंं।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले प्रोटोकाल के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बताया जाता है कि भगवंत मान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोपहर एक बजे मुलाकात होनी है। बतौर सांसद भले ही भगवंत मान प्रधानमंत्री से लोकसभा में मिलते रहते हों लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पीएम से यह पहली मुलाकात होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान भले ही कह रहे हैं कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात है लेकिन माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के स्थायीय सदस्य के नियमों में बदलाव व सीमा की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर सकते है। क्योंकि यह दोनों ही मुद्दे पंजाब में बड़े राजनीतिक मुद्दे बने हुए है। भगवंत मान जब मुख्यमंत्री बने प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा था कि मिलकर काम करेंगे। एसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पंजाब के प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।