टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वालीं भारतीय शटलर बुधवार को हैदराबाद पहुंच गईं. उनके साथ कोच पार्क सांग भी मौजूद रहे. उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ.
हैदराबादी शटलर सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता और इतिहास रचा. वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
सिंधु का हैदराबाद एयरपोर्ट पर फूलों से स्वागत किया गया और उनके साथ कोच पार्क ताए-सांग भी नजर आए. दोनों को शॉल पहनाया गया और वह सुरक्षा घेरे में नजर आईं.
सिंधु और टोक्यो में बतौर कोच उनके साथ रहे पार्क इस दौरान काफी खुश नजर आए. दोनों ने एयरपोर्ट पर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स इवेंट में गत रविवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत का यह टोक्यो ओलंपिक में ओवरऑल दूसरा पदक रहा.
Source :