All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान: अब कांग्रेस का होगा महंगाई के खिलाफ थाली बजाओ अभियान, 31 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता बजाएंगे थाली, जानिए वजह

राजस्थान कांग्रेस कमेटी 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च आयोजित करेगी। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला एवं ब्लाक लेवल पर महंगाई के खिलाफ अभियान शुरू करने के निर्देश दिए है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने बताया कि 31 मार्च को सुबह 11 बजे  कांग्रेस कार्यकर्ता थाली, घंटियां, ढोल बजाकर महंगाई के खिलाफ आमजन का ध्यान आकर्षित करेंगे।  2 से 4 अप्रैल तक जिला स्तर पर महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च आयोजिति किए जांएगे। 7 अप्रैल को राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय महंगाई मुक्त भारत धरना मार्च का आयोजन किया जाएगा।

पीसीसी चीफ डोटासरा ने दिए निर्देश

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमटी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 31 मार्च से 7 अप्रैल तक कांग्रेस की ओर से देश की सभी राज्यों में महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च आयोजित किए जांएगे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देशव्यापी अभियान की घोषणा की गई है। जिसके तहत देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ थाली बजाओ अभियान शुरू होगा। कांग्रेस पार्टी देशव्यापी महंगाई के खिलाफ अभियान का आयोजन कर रही है। पेट्रौल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम और महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज भी जयपुर शहर सैकड़ों वार्ड़ों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।  उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में थाली बजाओ अभियान का सहारा पीएम मोदी ने लिया था। अब कांग्रेस पार्टी भी बढ़ती महंगाई के विरोध में पीएम मोदी को जवाब देने के लिए थाली बजाओ अभियान का सहारा ले रही है। कांग्रेस की इस रणनीति को पीएम मोदी को जवाब देने के तौर पर देखा जा रहा है। 

24 मार्च को मंत्री खाचरियावास ने किया प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को नागरिक आपूर्ति एवं खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजधानी जयपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया था। इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के नागरिकों पर जुल्म होने नहीं देगी। पूरे देश में हालात बहुत ज्यादा खराब है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top