एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ग्राहकों को आगाह करते हुए बताया है कि QR Code स्कैन के जरिए आप साइबर फ्रॉड के शिकार बन सकते हैं.
देश में डिजिटलाइजेशन का दायरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है. लेकिन, बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ इंटरनेट फ्रॉड की घटनाओं में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ सालों में देश में तेजी से इंटरनेट स्कैम्स के मामले बढ़े हैं. इन घटनाओं को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को सतर्क किया है. बैंक ने ग्राहकों को यूपीआई का QR Code Scam के बारे में आगह किया है.
यह भी पढ़ें– Bank Strike: 28 और 29 को न जाएं SBI बैंक ब्रांच, एसबीआई ने ग्राहकों को कहा- नहीं हो पाएगा काम
बैंक ने दी QR Code Scam की चेतावनी
एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए बताया है कि ग्राहक QR Code स्कैन करते वक्त स्पेशल ध्यान रखें. लोगों को QR Code Scam के बारे में सतर्क करते हुए एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ग्राहकों को आगाह करते हुए बताया है कि QR Code स्कैन के जरिए आप साइबर फ्रॉड के शिकार बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें– 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 बड़े नियम, अभी जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे आप
बैंक ने कहा है कि ग्राहक इस तरह के QR Code स्कैन ने सावधान रहें. अगर आप किसी को सही तरह से नहीं जानते हैं तो उसके नंबर को स्कैन करके पैसे न ट्रांसफर करें. इसके बजाए आप लोगों का नंबर डालकर उसे पैसे UPI द्वारा ट्रांसफर करें.
लोग QR Code Scam से हो रहे फ्रॉड के शिकार
आपको बता दें कि साइबर अपराधी QR Code Scan के जरिए आपकी जानकारी को चुरा लेते हैं. जैसे ही आप पेमेंट करने के लिए QR Code स्कैन करते हैं तो आपकी सारी जानकारी जैसे आपके बैंक डिटेल्स, पासवर्ड आदि हैकर्स हैक करके लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. ऐसे में आप किसी भी तरह के अनजान QR Code Scan को स्कैन करके से बचें और खुद को हर तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखें.