All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio Recharge Plan: अब 28 दिन नहीं महीना खत्म होने पर कराना होगा रिचार्ज, रोजाना मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा

jio

आखिरकार जियो ने लॉन्च किया एक महीने की वैलेडिटी वाला प्लान, कीमत 260 रुपये से भी कम

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को ‘कैलेंडर महीना वैलिडिटी’ (calendar month validity) वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं। यानी, अब ग्राहकों का रिचार्ज पूरे एक महीने के लिए वैलिड होगा। अगर महीना 31 दिन का है तो 31 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और अगर 30 दिन का महीना है तो वैलिडिटी 30 दिन की मिलेगी। 259 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को 1 कैलेंडर महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे। टेलिकॉम इंडस्ट्री जियो Calendar Month Validity लेकर आने वाली पहली कंपनी है।

जियो के ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

io की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 259 रुपये के प्लान में 1.5GB डेटा रोजाना मिलेगा। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ अन्य फायदे भी पूरे एक महीने के लिए मिलेंगे। यानी, अगर महीना 30 दिन का है तो 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और अगर 31 दिन का है तो 31 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी। इसका मतलब ये हुआ कि ग्राहकों को 12 महीने के लिए 12 रिचार्ज कराने होंगे। पहले वैलिडिटी 28 दिन की होने के कारण ग्राहकों को साल में 12 की जगह 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता था।

ये होंगे कैलेंड मंथ प्लान के फायदे

योजना हर महीने एक ही तारीख को दोहराई जाएगी। यानी अगर आपने 259 रुपये का रिचार्ज 5 मार्च को कराया है तो अगला रिचार्ज आपको 5 अप्रैल को कराना होगा। ऐसे ही आगे के रिचार्ज 5 मई, 5 जून , 5 जुलाई ऐसे ही कराने होंगे।

यहां से मिल जाएगा ये प्लान

ये प्लान सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को मिलेगा। आप चाहें तो एक साथ पूरे साल का भी रिचार्ज करा सकते हैं। अगला रिचार्ज आपके अगले से जुड़ जाएगा। आपकी तारीख खत्म होने पर अपने आप शुरू हो जाएगा। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

Jio के पहले के प्लान की कीमत 28 दिनों की वैधता के लिए 239 रुपये थी। कंपनी को प्रति यूजर औसत रेवेन्यू में बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस साल की शुरुआत में दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों को 30 दिन की वैधता के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान प्रदान करने के लिए कहा था। ताकि ग्राहकों को एक साल में 12 रिचार्ज ही कराने पड़े।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top