All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: पंजाबी बाग में ग्रीन और पिंक लाइन को जोड़ने के लिए इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन तैयार, DMRC एमडी मंगू सिंह ने किया उद्घाटन

smarthdelhi

डीएमआरसी के एमडी डॉ मंगू सिंह ने पंजाबी बाग में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन को जोड़ने वाले इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन किया. डीएमआरसी ने यह स्टेशन अब यात्रियों के लिए भी खोल दिया गया है.

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को एक खुशखबरी दी है. दिल्ली मेट्रो में बनाया गया पंजाबी बाग में हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन खोल दिया गया है और इस स्टेशन का उद्घाटन डीएमआरसी के एमडी डॉ मंगू सिंह ने किया है. ग्रीन लाइन ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक/कीर्ति नगर और पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक की इंटरकनेक्टिविटी को यह स्टेशन जोड़ेगा.
 
पंजाबी बाग में बने इस स्टेशन पर ऊपर और नीचे दोनों तरह की आवाजाही के लिए प्लेटफॉर्म स्टील में बनाए गए हैं जो पंजाबी बाग गोल चक्कर के ठीक ऊपर बनया गया है. ग्रीन लाइन के शिवाजी पार्क और पंजाबी बाग स्टेशनों के बीच प्लेटफार्म बन गए हैं. यह पहली बार है जब डीएमआरसी ने ऐसा स्टेशन बनाया है जो दो लाइनों को जोड़ रहा है.

इससे पहले साल 2010 में छतरपुर मेट्रो स्टेशन प्री-फैब्रिकेटेड स्टील के साथ बनाया गया था. इस स्टेशन पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी और इसके बाद ग्रीन लाइन और पिंक लाइन के बीच ट्रेनों को इंटरचेंज करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

यह प्लेटफॉर्म एक फुट ओवर ब्रिज के साथ जुड़ा हुआ है, जो प्लेटफॉर्म को पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है जिसकी लंबााई 212 मीटर है. वर्तमान में दोनों लाइनों के लिए कोई इंटरकनेक्टिविटी नहीं है. अब इस स्टेशन के आने से बहादुरगढ़ और अन्य बाहरी दिल्ली क्षेत्रों जैसे मुंडका, नांगलोई से आने-जाने वाले यात्रियों के काफी फायदा मिलेगा. इस स्टेशन पर दो लिफ्ट भी लगाएं गए हैं जिसकी 26 यात्रियों की क्षमता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top