All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: किचन से जुड़े इस सामान का शुरू करें बिजनेस, 6 महीने में 10 लाख रुपये की होगी कमाई

MONEY

Business Idea: अगर खेती के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी खेती के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आज कल के युवा नौकरी को छोड़कर इसमें हाथ अजमा रहे हैं और घर बैठे लाखों रुपये की मोटी कमाई कर रहे हैं। दरअसल, हम आपको बता रहे हैं लहसुन की खेती (Garlic Farming) के बारे में। इसकी खेती के जरिए पहली फसल में ही यानी 6 महीने के भीतर 10 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। लहसुन की खेती के जरिए किसानों लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– एक अप्रैल से आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे ये नौ बदलाव, दवाओं से लेकर वाहन तक सब होंगे महंगे

बता दें कि लहसुन एक नकदी फसल है। भारत में इसकी मांग साल भर बनी रहती है। मसाला से लेकर औषधि के रूप में इस्तेमाल होने के कारण यह आम भारतीय किचन का अहम हिस्सा है। लहसुन की खेती करने वाले लोग मालमाल हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए कई बातों का ध्यान देना जरूरी है।

लहसुन की खेती कैसे करें

लहसुन की खेती को बारिश के मौसम खत्म होने के बाद ही शुरू करें। इस हिसाब से अक्टूबर और नवंबर का महीना ठीक रहता है। लहसुन की खेती उसकी कलियों से की जाती है। बुआई 10 सेमी की दूरी पर की जाती है, जिससे उसकी गांठ अच्छे से बैठ जाए। इसकी खेती मेड़ बनाकर की जानी चाहिए। इसकी खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है। लेकिन उसी खेत में करना चाहिए जहां पानी नहीं रुके। यह फसल करीब 5-6 महीने में अच्छे से तैयार हो जाती है।

इस्तेमाल

लहसुन का उपयोग आचार, सब्जी, चटनी और मसाले के रूप में किया जाता है। हाई ब्लड प्रेशर, पेट रोग, पाचन संबंधी समस्या, फेफड़ा संबंधी समस्या, कैंसर, गठिया की बीमारी, नपुंसकता और खून की बीमारी के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है। यह एंटी बैक्टिरिया और एंटी कैंसर गुणों के कारण बीमारियों में प्रयोग में लाई जाती है। आज के समय में लहसुन का इस्तेमाल सिर्फ मसालों तक ही नहीं रह गया है। अब प्रोसेसिंग कर पाउडर, पेस्ट और चिप्स समेत कई प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को अधिक लाभ हो रहा है।

ये भी पढ़ें– अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट को कैसे बढ़ाएं, जानिए ये आसान तरीका

कमाई

लहसुन की कई किस्में हैं। लहसुन एक एकड़ खेत में करीब 50 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है। प्रति क्विंटल इस लहसून के 10000 से लेकर 21000 रुपये तक मिल जाते हैं। जबकि लागत प्रति एकड़ 40000 रुपये तक है। ऐसे में एक एकड़ में लहसुन की रिया वन किस्म की खेती कर किसान 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। बता दें कि रिया वन लहसुन की एक प्रकार की किस्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया वन की क्वालिटी अन्य लहसुन की किस्मों के मुकाबले बेहतर मानी जाती है। इसकी एक गांठ 100 ग्राम तक हो सकती है। एक गांठ में 6 से 13 कली तक होती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top