कई बार लोग जब अपनी पुरानी कार बेचते हैं तो उन्हें मन मुताबिक दाम नहीं मिलता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिनको ध्यान में रख कर आप अपनी पुरानी कार के अच्छे दामों पर बेच सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। निजी तौर पर कार बेचना एक कठिन और आलस भरा काम है। लेकिन अगर आप अपनी पुरानी कार को बेचने के लिए कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपको इसकी अच्छी कीमत मील सकती है। आज इस खबर के माध्यम से आपको वो टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे न केवल आपकी गाड़ी जल्दी बिकेगी बल्कि आपको इसकी अच्छी कीमत भी मिल सकती है।
रिसर्च के बाद कीमत करें तय
आप अपनी कार को बेचने के लिए जब तस्वीरें ले रहे हों, विवरण तैयार कर रहे हों या फिर गाड़ी का मूल्य निर्धारण कर रहे हों, तो ध्यान रखें कि आपकी प्रतिस्पर्धा में पुरानी कारों के डीलर भी शामिल हैं, जिनका काम कारों को जल्दी और लाभ के लिए बेचना है। इसलिए अपनी गाड़ी की कीमत उसके मेंटनेंस के आधार पर और डीलर के कीमतों को मैच करके तय करें।
कार की कंडीशन को लेकर ईमानदार रहें
जब आप अपने गाड़ी को इच्छुक ग्राहक को दिखाएं तो उस समय उससे कुछ भी न छिपाएं, जिससे दोनों की बॉन्डिंग अच्छी बन जाएगी और आपका डील जल्द से जल्द फाइनल हो जाएगा। मतलब यह है कि जब कार की कंडीशन की बात आती है, तो खरीदारों के साथ ईमानदार होने से पहले विक्रेताओं को खुद के साथ ईमानदार होने की जरूरत है।
गाड़ी की सर्विस कराएं
डील शुरू करने से पहले आप अपनी गाड़ी को अच्छी तरह साफ रखें और सर्विसिंग करवा लें, ताकि जब इच्छुक ग्राहक उसको देखने आए तो गाड़ी आपकी चकाचक चमके और साथ ही साथ उसके इंजन में कोई आवाज न आए। इससे इच्छुक ग्राहक गाड़ी की चमक और सफाई देखकर जल्दी डील फाइनल कर सकता है और अच्छी कीमत देने पर भी राजी हो सकता है।
कंप्लीट रखें पेपर वर्क
अपनी पुरानी कार को बेचने से पहले उसका पेपर वर्क कंप्लीट रखें। बिना पेपर वर्क की कार कोई भी ग्राहक नहीं खरीदना चाहता है। क्योंकि इच्छुक ग्राहक के मन में गाड़ी के लेकर कई आशंकाएं पैदा हो जाती हैं, जैसे- गाड़ी का चालान तो नहीं कटा है, गाड़ी का मालिक कौन है, गाड़ी का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, पेंडिंग चालान सब फाइनल है या नहीं। इसलिए आप गाड़ी को बेचने से पहले उसका पेपर वर्क कंप्लीट रखें।