All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing: वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी ट्रेडिंग दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

Stock Market

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 115 अंकों की गिरावट के साथ  58,568 अंकों पर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 17,464 अंकों पर बंद हुआ है.  

Stock Market Closing 31st March 2022: वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 115 अंकों की गिरावट के साथ  58,568 अंकों पर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 17,464 अंकों पर बंद हुआ है.  

निफ्टी का कैसा है हाल 
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए. 29 शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान मेंबंद हुए हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स
आज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया, प्राइवेट बैंक को छोड़ दें तो दूसरे सभी सेक्टर्स के शेयर में गिरावट देखी गई.  ऑटो, आईटी,फार्मा, एनर्जी में गिरावट देखी गई. स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में तेजी के चलते इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ.

चढ़ने वाले शेयर 
आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एम एंड एम 1.25 फीसदी, एचयूएल 1.69 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.39 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.93 फीसदी,  आईटीसी 0.66 फीसदी और एचडीएफसी 0.12 फीसदी बजाज फाइनैंस 0.07 फीसदी एशियन पेंट्स 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ की उछाल के साथ बंद हुए. 

आज के टॉप लूजर्स
रिलायंस 1.46 फीसदी, विप्रो 1.44 फीसदी, डॉ रेड्डीज 1.04 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.59 फीसदी, इंफोसिस 0.55 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.44 फीसदी, मारुति 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top